कचरा मुक्त भारत स्वच्छ भारत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत 1 घंटा 1 तारीख श्रमदान
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दृष्टिगत (एक घंटा 1 तारीख) , में आज नगर पालिका परिषद भरथना के अध्यक्ष अजय कुमार यादव के नेतृत्व में पालिका के सभासदगणों व पालिका कर्मचारी के द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया एवं स्वच्छता को लेकर 1 घंटे का श्रमदान किया गया l इस दौरान उनके द्वारा रेलवे स्टेशन भरथना एवं पालिका कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया और आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और यह शपथ भी दिलाई गई की सभी लोग स्वच्छता के लिए जागरुक रहेंगे और पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करेंगे पर्यावरण बचाने में सहयोग करेंगे l
इस दौरान उनके द्वारा कुछ लोगों को हरे व नीले रंग के डस्टबिन कूड़ा एकत्र करने के लिए भी बांटे गए l इस दौरान सभासद सुशील पोरवाल, भीकम सिंह, शिवा यादव ,सुनील यादव, प्रमेंद्र यादव ,वीरेंद्र कुमार, सभासद प्रतिनिधि शिवराम सिंह,प्रेमचंद वरुण, सोनू कुमार, सीटू यादव, प्रहलाद सिंह, अर्जुन कुमार, व अन्य सभासद एवं पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह, अरविंद सिंह, अशोक कुमार, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ,महेंद्र पाल सिंह, संतोष यादव ,पूरन सिंह, रामकिशन वर्मा, महेश कुमार पंकज चौहान.राजीव सोलंकी अमित पोरवाल, सुमित कुमार, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहेl
*भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार सोनू*