कला फिल्म महोत्सव का पोस्टर जारी किया गया।
रिपोर्ट – शांतनु कुमार सिंह
जिला – पटना
पटना आर्ट कॉलेज में कला फिल्म महोत्सव का आयोजन 5 जून 2023 से 7 जून 2023 तक किया जाएगा। इसी क्रम में आज शाम 4:30 बजे कला फिल्म महोत्सव का पोस्टर भी जारी किया गया।
दिनांक 4 जून 2023 को पटना आर्ट कॉलेज के बौद्धिक अड्डा परिसर में 5 जून 2023 से 7 जून 2023 तक कला फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । जिसका उद्घाटन प्रोफ़ेसर गिरीश कुमार चौधरी( वाइस चांसलर, पटना यूनिवर्सिटी ) और मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती वंदना प्रेयसी (सचिव ,कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार )करेंगी।
इस फिल्म महोत्सव को सफल बनाने में पटना आर्ट कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों जैसे उमेश शर्मा , बिरेंद्र सिंह का सबसे महत्वपूर्ण योगदान के साथ-साथ कॉलेज के प्रिंसिपल अजय पांडे का भी अहम योगदान है।
इसी कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर आज दिनांक 4 जून 2023 को पटना आर्ट कॉलेज परिसर के बौद्धिक अड्डा पर कला फिल्म महोत्सव 2023 का पोस्टर भी जारी किया गया।
इस फिल्म फेस्टिवल में विश्वविख्यात् आर्ट ,पेंटिंग और ऑस्कर अवार्ड क्वालीफाइंग फिल्म फेस्टिवल, अमेरिका में प्रदर्शित और सम्मानित फिल्म पुनर्जन्म(रीबिर्थ) का भी प्रदर्शन होगा।जिसके लेखक- निर्देशक अमर ज्योति झा हैं।
कला फिल्म फेस्टिवल 2023 के पोस्टर रिलीज पर उमेश शर्मा ,प्रिंसिपल अजय पांडे, लेखक निर्देशक अमर ज्योति झा, वीरेंद्र सिंह, रमेश सिंह,मिथीलेश सिंह, प्रयास, इत्यादि अनेक वरिष्ठ और महान कलाकार उपस्थित रहे।