शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर
स्कूलों में साफ सफाई नियमित करें- कलेक्टर
सूरजपुर/ 07 जुलाई 2022/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम ने रामानुजनगर ब्लॉक के कृष्णापुर पंचायत भवन, स्वामी आत्मानंद स्कूल भुनेश्वरपुर, आईटीआई रामानुजनगर, हाई स्कूल देवनगर एवं गणेशपुर में टीकाकरण का निरीक्षण किया और डोर टू डोर टीकाकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा पात्र लोगो को प्रेरित कर शत प्रतिशत वैक्सिन लगाने सुनिश्चित करने निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल के सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूली छात्रों से कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में बात की एवं पात्र छात्रों को वैक्सीन लगाने प्रेरित किया। उन्होंने रामानुजनगर स्थित सहकारी समिति का भी निरीक्षण कर पंजीयों का अवलोकन किया। संबंधित अधिकारियों को सभी कार्यों को समय अवधि में करने निर्देशित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, जनपद पंचायत रामानुजनगर सीईओ श्री उत्तम रजक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
निरीक्षण की कड़ी में प्रेमनगर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम खजूरी में चल रहे डोर टू डोर वैक्सीनेशन का भी जायजा लिया एवं ग्रामीण जनों को निसंकोच वैक्सीन लगाने आग्रह किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने राम तीरथ एवं हनुमानगढ़ गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। गोबर बिक्री की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने हनुमानगढ़ गौठान में डबरी निर्माण की मांग हेतु रोजगार सहायक एवं सचिव को प्रस्ताव बनाने निर्देशित किया है।