कलेक्टर ने ली सप्ताहिक समय सीमा की बैठक
शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सुरजपुर भारत टीवी
शासकीय भवनों में रंग रोगन हेतु गोबर से निर्मित पेंट, डिस्टेंपर का करें प्रयोग-कलेक्टर
सूरजपुर/14 फरवरी 2023/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली एवं शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने केशवनगर गौठान के गोबर से निर्मित पेंट, डिस्टेंपर से शासकीय भवनों में रंग रोगन करने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान को मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए सीसीटीवी, शौचालय की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, डिस्प्ले बोर्ड, मूल्य सूची आदि सभी सूचनाएं डिस्प्ले करने एवं सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकान को रंग रोगन करने निर्देशित किया।
कलेक्टर सुश्री आरा ने इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन लाइफ लाइन एक्सप्रेस के तहत विश्रामपुर एवं कमलपुर में संभावित 25 फरवरी से 17 मार्च तक लाइफ लाइन एक्सप्रेस के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना है के संबंध में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली एवं व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। लाइफ लाइन एक्सप्रेस में आंख की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी, कान की जांच एवं कान की सर्जरी, मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी, कटे-फटे ओठ की जांच एवं सर्जरी, दांत की जांच व उपचार, स्तन और ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण निःशुल्क स्वास्थ्य इलाज किया जाएगा। कलेक्टर ने कंट्रोल रूम एवं रजिस्ट्रेशन के लिए हेल्प नंबर प्रोवाइड करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने एफआरए ग्रामों में आदर्श ग्राम विकसित किए जाने के संबंध में जानकारी ली। जिले में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम-2006 के तहत् सभी विकासखंड में वन अधिकार पत्र प्रदाय किया गया है। शासन द्वारा प्रत्येक विकासखंड से एक ग्राम का चयन कर वन अधिकार के सभी घटकों का क्रियान्वयन एवं अन्य शासकीय कार्यक्रमों का लाभ दिए जाने के निर्देश है तथा उस ग्राम को वन अधिकार मान्यता प्राप्त अधिनियम के तहत आदर्श ग्राम के रूप में पहले से मौजूद योजना के अंतर्गत ही विकसित किया जाये। जिले में चयनित आदर्श ग्रामों में जनपद पंचायत सूरजपुर सोनवाही, जनपद पंचायत रामानुजनगर- बरबसपुर, जनपद पंचायत प्रेमनगर तारा, जनपद पंचायत प्रतापपुर- खड़गवाँ कला, जनपद पंचायत भैयाथान- बुंदिया एवं जनपद पंचायत ओड़गी- जाज ग्राम को आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया गया है। कलेक्टर ने व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र के सभी प्रकरणों का निराकरण ,सामुदायिक वन अधिकार पत्र का प्रदाय, वन संसाधन अधिकार पत्र का प्रदाय, वन अधिकार समिति का गठन, देवगुड़ी विकास, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत् व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों का विकास कार्य,वन अधिकार पत्र धारकों कृषि ऋण की सुविधा,राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ, कृषि आदान सामग्री की उपलब्धता,वन अधिकार पत्र धारकों को धान खरीदी का पंजीयन ,लघु वनोपज संग्रहण एवं क्रय तथा प्रसंस्करण की व्यवस्था,सामाजिक सुरक्षा योजना एवं शासन की अन्य समस्त योजनाओं का लाभ, शैक्षणिक सुविधाओं की उपलब्धता, कौशल विकास योजना का क्रियान्वयन, सुपोषण योजना का क्रियान्वयन, मलेरिया मुक्ति अभियान सहित शासन से मिलने वाली सभी सुविधाएं एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने जनपद सीईओ को निर्देशित किया। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लघु वनोपज संग्रहण, वन धन केंद्र, हाथी प्रभावित क्षेत्र स्थिति की जानकारी ली एवं हाथियों द्वारा किए गए क्षतिपूर्ति की मुआवजा राशि समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सुश्री आरा ने जाति प्रमाण पत्र, श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड, केसीसी प्रविष्टि के प्रगति की जानकारी ली तथा शत प्रतिशत श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जन चौपाल,कलेक्टर शिकायत शाखा, जन शिकायत एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर करने निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व संबंधित प्रकरण समय अवधि में निराकरण करने निर्देश दिए।
बैठक में डीएफओ श्री संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा, एसडीएम श्री रवि सिंह, श्री सागर सिंह राज, श्री उत्तम रजक श्रीमती दीपिका नेताम, एसपी कार्यालय श्रीमती नंदनी ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री नंद जी पांडे एवं विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।