लोकेशन शाजापुर एमपी
संवाददाता किशोर नाथ राजगुरु
कालापीपल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंचे चतुर्भुज तोमर
कांग्रेस पार्टी से नाराज होकर आम आदमी का दामन थामा लेकिन समर्थकों के कहने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया दाखिल
शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने कुणाल चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया जिससे नाराज होकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य चतुर्भुज तोमर ने कांग्रेस पार्टी छोड़ आम आदमी का दामन थाम लिया लेकिन अपने समर्थकों के कहने पर आम आदमी पार्टी के बजाय उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य चतुर्भुज तोमर ने मिडिया से चर्चा में बताया कि मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि से के साथ-साथ मैंने 30 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी में रहते हुए निष्ठा पूर्वक काम किया लेकिन मैं देख रहा हूं के पिछले कुछ समय से जो अवसरवादी लोग हैं जो चाटुकारिता करते हैं जो नेताओं के चक्कर लगाते हैं उनको अवसर दिया जाता है और जो क्षेत्र में जमीन पर काम करता है उनको तवज्जो नहीं दी जाती है और उसी को ध्यान में रखते हुए मैंने यह निर्णय लिया है की स्वतंत्र रूप से कालापीपल विधानसभा से चुनाव लड़ना है मेरे द्वारा 2003 से लगातार अब तक पार्टी से टिकट मांगा लेकिन पार्टी ने मुझे एक बार भी मौका नहीं दिया इस बार दोनों ही पार्टियों के पैराशूट प्रत्याशियों को जानता आईना दिखाएंगे और जनता के बीच रहने वाले उम्मीदवार को अपना आशीर्वाद देगी और मुझे विश्वास है कि कालापीपल क्षेत्र की जनता मुझे चुनाव जिताएगी