कालेज टॉपर दिव्यांशी आई ए एस बनकर देश सेवा करना चाहती है
बकेबर इटावा – बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज बकेवर में हाईस्कूल की छात्रा दिव्यांशी ने 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कालेज टॉप करके कॉलेज शिक्षक ,माता पिता का नाम रोशन किया दिव्यांशी ने घर पर रहकर पढ़ाई करके बकेवर कस्बे में बने विद्यालय में टॉप किया है और अब वह आई ए एस बनकर देश सेवा करना चाहती हैं दिव्यांशी के पिता अवधेश कुमार सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं माता अभिलाषा ग्रहणी हैं बेटी ने कॉलेज टॉप करके अपने माता पिता और परिवार का मान बढ़ाया है बेटी की मेहनत को देखते हुए परिवार खुश हैं और एक दूसरे को मिठाई खिलाई खुशियां मनाई,संस्था के प्रबन्धक शिव प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य बेनीराम पाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को एवं उनके अभिभावकों को अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी