कुसमी ब्लाक के उचित मुल्य की दुकान के संचालनकर्ताओं पर निलंबन की कार्यवाही…
भारत टी वी बलरामपुर 14-02-2024
रिपोटर – सैफ अली
कुसमी – अनुविभागीय अधिकारी कुसमी के करुण डहरिया द्वारा शासकीय उचित मुल्य के दुकान में अनियमितता बरतने पर निलंबित आदेश जारी कर दिया गया है साथ ही निलंबन कार्यवाही की प्रतिलिपि उच्च अधिकारीयो को भेजा है।
राशन कार्ड नवीनीकरण में लापरवाही बरते जाने पर ग्राम पंचायत गोपातु और टाटीझरिया उचित मुल्य दुकान संचालकर्ता एजेन्सी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की धारा 15 का उल्लंघन किये जाने पर उक्त दुकान तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।