कैपिटल मॉल में हुआ फैशन वॉक का आयोजन
भोपाल. महिला उत्थान और प्रोत्साहन की दृष्टि से राजधानी के कैपिटल मॉल में फैशन वॉक का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नामी गिरामी डिज़ाइनर एवं आर्टिस्ट मौजूद रहे। प्रोग्राम एचटी कॉस्मेटिक एवं ट्रामा सेंटर द्वारा आयोजित एवं अपना भोपाल तथा अरीना ग्रुप द्वारा संचालित किया गया।
कार्यक्रम संचालक विजय साहू तथा अरुणानेश्वर सिंह के संचालन में रौनक, विशाल, रिया, तान्या, गंगा द्वारा प्रबंध व्यवस्था की गई।
वहीं ग्रुमिंग डॉ जसवीर, रविंद्र माथुर एवं तमन्ना कुरैशी ने दी