कोरोना काल के दौरान बंद हुई ट्रेनों के पुन: ठहराव हेतु व्यापार मंडल अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन
आपको बताते चले शनिवार को भरथना रेलवे स्टेशन पर बंद हुई ट्रेनों के ठहराव हेतु भरथना व्यापार मंडल अध्यक्ष विमल पोरवाल बंटी ने व्यापारियों के साथ भरथना रेलवे स्टेशन पहुंचकर भारत सरकार के रेल मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन पत्र स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को सौंपा और मांग की बंद हुई ट्रेने महानंदा एक्सप्रेस,देहरादून लिंक एक्स्प्रेस,मुरी एक्स्प्रेस,संगम एक्स्प्रेस ट्रेनों का जल्द पुनः ठहराव कराया जाए व्यापारियों समाजसेवियों ने एक बार फिर ज्ञापन पत्र सौंप कर कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों की पुनः
भरथना रेलवे स्टेशन पर ठहराव की पुरजोर मांग की वही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल भरथना की अध्यक्ष विमल पोरवाल बंटी ने कहा कि भरथना क्षेत्र की आबादी लगभग चार लाख से ज्यादा है और भरथना व्यापारियों का नगर है इसलिए भरथना रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त नई ट्रेने कालका हावड़ा,आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस,जोधपुर हावड़ा, बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेनों का भी भरथना रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग की ज्ञापन देने के दौरान नीरज उर्फ बालवीर,राधेश पांडे, इमरान खान,धर्मेंद्र शाक्य, राम लखन कुशवाहा, संजय माधवनी, दीपेंद्र शाक्य,गोविंद यादव सर्राफा, सुमित उर्फ छोटे गुप्ता, आदि मौजूद रहे
भरथना संवाददाता अतुल कुमार