शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर
सूरजपुर/08 जुलाई 2022/ जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में सभी ब्लाको एवं दूरस्थ क्षेत्र स्थित गांव एवं नगरीय क्षेत्र में पात्र हितग्राहियों को कोरोना संक्रमण से बचने एवं रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन टीम द्वारा वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज तथा प्रिकोशन बूस्टर डोज खेती किसानी समय एवं बारिश के मौसम में किसानों के खेतों में होने के कारण वैक्सीनेशन दल खेतों, पेड़ के छांव में एवं डोर टू डोर पहुंचकर वैक्सीनेशन की जानकारी देकर पात्र लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। दो दिन चले महाभियान में 26447 पात्र हितग्राहियों ने वैक्सीन लगाया।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन के पहल से वैश्वीक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु सूरजपुर जिले में टीकाकरण का महाअभियान 6 से 7 जुलाई तक चलाया गया। यह महाअभियान जिले के समस्त ग्राम पंचायत, शहरी क्षेत्रों एवं स्कूलों में आयोजित किया गया। कोविड टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. अजय मरकाम ने बताया कि कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन एवं ज़िला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, सीएमएचओ डॉ. आर एस सिंह के मार्गदर्शन में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने यह महाअभियान चलाया गया एवं जिला प्रशासन द्वारा पात्र हितग्राहियों को वैक्सीनेशन के लिए जिला नोडल अधिकारी, ब्लॉक नोडल अधिकारी व क्लस्टर समन्वयक नियुक्त किए गए थे। महाअभियान में स्वास्थ्य अमला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, प्रतिनिधियों, सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों, नागरिक गणों का, मीडिया साथियों का सहयोग रहा। जिससे पात्र हितग्राही अपने व्यस्ततम कार्यक्रम खेती किसानी के समय में भी कोरोना वैक्सीन लगाया। उन्होंने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि शेष बचे हितग्राहियों को संक्रमण से बचने के लिए कोविड-19 निर्धारित टीकाकरण केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी रहेगा
कोविड- 19 टीकाकरण महाअभियान में 26447 पात्र हितग्राहियों को लगा टीका
कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत 6 से 7 जुलाई तक पूरे जिले में दो दिनों तक पात्र हितग्राहियों को कोविड वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया गया। जिसमें रामानुजनगर ब्लॉक के पहला डोज 471 दूसरा डोज 2311 प्रिकॉशन डोज 1417 कुल 4199, प्रतापपुर ब्लॉक में पहला डोज 244 दूसरा डोज 2564 प्रिकॉशन डोज 2151 कुल 4959, प्रेमनगर ब्लॉक में पहला डोज 100 दूसरा डोज 2005 प्रिकॉशन डोज 723 कुल 2828, ओडगी ब्लॉक में पहला डोज 290 दूसरा डोज 2625 प्रिकॉशन डोज 626 कुल 3541, सूरजपुर ब्लॉक में पहला डोज 505 दूसरा डोज 4905 प्रिकॉशन डोज 842 कुल 6252, भैयाथान ब्लॉक में पहला डोज 451 दूसरा डोज 2040 प्रिकॉशन डोज 2177 कुल 4668 इस तरह कुल दो दिन चले महा अभियान में पहला डोज 2061, दूसरा डोज 16450, प्रिकॉशन डोज 7936 अर्थात कुल 26447 पात्र हितग्राहियों को कोविड वैक्सीन लगाया गया।