*खुले में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों के लिए लगातार चलाया जा रहा अभिया*
*मोहनलालगंज, लखनऊ।* पुलिस आयुक्त लखनऊ एस बी शिरडकर के निर्देशानुसार अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थान पर खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ लखनऊ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही हैं। इसी अभियान के तहत थाना मोहनलालगंज क्षेत्र में रविवार के दिन दिनांक 28 अगस्त 2022 को मोहनलालगंज पुलिस द्वारा अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थान खुले में शराब पीने वाले 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है आपको बता दें कि पुलिस आयुक्त लखनऊ एस बी शिरडकर के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थान पर मादक पदार्थों एवं शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राहुल राज के कुशल परीवेक्षण व अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी मनीषा सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे के नेतृत्व में थाना मोहनलालगंज की तीन पुलिस टीम उपनिरीक्षक पटेल सिंह राठी, उपनिरीक्षक बलकरन सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश द्विवेदी, हेड कांस्टेबल जंग बहादुर, कांस्टेबल दुर्गेश शर्मा, कांस्टेबल रवि भूषण पांडे, कांस्टेबल रामशंकर, कांस्टेबल विशाल चौधरी द्वारा भिन्न-भिन्न सार्वजनिक स्थानों पर शराब ठेकों के पास से कुल 15 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151,107,116 द0प्र0स0 के तहत चालान की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है शराब ठेकों एवं बियर के ठेकों के संचालकों को अपनी दुकान के बाहर किसी भी व्यक्ति को शराब बीयर का सेवन न करने देने की सख्त हिदायत भी दी गई है, किसी व्यक्ति के द्वारा मना करने के बावजूद भी ऐसा करने पर ठेका संचालकों को तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिए भी निर्देशित किया गया है।