गोवंश आने से बारातियों से भरी ईको कार सड़क किनारे खड्ड में पलट गई,हादसे में दो बराती घायल हो गए।
क्षेत्र अंतर्गत भरथना-बिधूना मुख्य मार्ग पर पड़ियापुर गांव के पास शनिवार की सुबह करीब 5 बजे सड़क पर अचानक गोवंश आने से चालक ईको कार पर नियंत्रण खो बैठा जिससे अनियंत्रित ईको कार सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। हादसे में ईको सवार बाबूराम (60) निवासी समसपुर व उनके रिश्तेदार नेकराम (50) निवासी औरैया घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया,जहां से दोनों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
घायल के भतीजे राजेश ने बताया कि शुक्रवार को बेटे की बरात औरैया के कोराई (बेला) गांव में गई थी,रात में शादी समारोह सम्पन्न होने पर वापस आने के दौरान हादसा हो गया।हादसे के दौरान ईको कार में 6 लोग सवार थे,जिसमे चाचा बाबूराम व बहनोई घायल हो गए,शेष लोग बाल बाल बच गए।