जिला सोनभद्र
जिला संवाददाता विनय कुमार मौर्य
दिनांक 07/08/2022
मो0 न0 9454008431
गोविंदपुर बनवासी सेवा आश्रम में कहानी लेखन कौशल विकास कार्यशाला की टीम प्रैक्टिस गांव में पहुंचकर विकास के कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं
कहानी लेखन कौशल विकास ” कार्यशाला की टीम प्रेक्टिकल करने पहुंची कर्री गांव । सामूहिक वन सरक्षण , श्रमदान से टूटे तालाब का मरम्मत , व सामूहिक निर्णय व पहल पर प्रतिभागियों ने सीखा कहानी लेखन कला । कार्यशाला के दूसरे दिन टीम दुध्दी ब्लाक के गुलालझरिया ग्राम पंचायत के अन्तर्गत कर्री गांव में गई । कर्री गांव में लोगों के द्वारा किए गये सामूहिक की कहानी कि श्रमदान से 85 लोग से मिलकर कैसे एक टूटे तालाब को ठीक कर दिया । उसी तरह पूरा गांव 185 हेक्टेयर में जंगल बचाने का संकल्प की कहानी , मेरा विद्यालय गांव का मंदिर है की कहानी तैयार किया गया
। गांव में मीटिंग के माध्यम से जानने का प्रयास किया कि यह सब बदलाव कैसे हो रहा है । कार्यशाला टीम व रिसोर्स पर्सन ज्योति जी के साथ जंगल में गांव में जाकर देखी । सामूहिक पहल से हो रहे कार्यों को सभी सराहा और कहा इस तरह के गांव देश के लिए रोल माडल बन रहा है ।
कार्यशाला में देवनाथ भाई , उमेश भाई , रघुनाथ भाई , रामसुभग भाई , रमेश भाई , शिवनारायण भाई , केवला दूबे , नीरा बहन , देवकुमारी , बिहारीलाला , अमरजीत , दीपचन्द , अशोक कुमार व अनेक पीआरपी रहे । संयोजन जगत भाई ने किया ।