भरथना/इटावा
गोशाला में भूसा गोदाम में भरा पानी, गोवंश बैठे भूखे
-ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने कान्हा गोशाला में गंदगी पर जतायी नाराजगी
आपको बताते चले भरथना नगर के मोहल्ला गिहार नगर में नगर पालिका परिषद भरथना द्वारा संचालित कान्हा गोशाला का शनिवार को अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोशाला में गंदगी एवं गोशाला के पास गोबर इधर-उधर फैले होने पर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए गोशाला प्रभारी मोहित यादव को निर्देशित किया। यह भी स्पष्ट किया कि गोशाला में संरक्षित गोवंशों का भरण पोषण ठीक प्रकार से हो किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। साथ ही गोशाला में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक रखी जाए। निरीक्षण के दौरान गोशाला में 105 गोवंश संरक्षित मिले इस पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।
भारत TV अतुल कुमार भरथना 6396163159