घर के दरवाजे पर खड़ा ई-रिक्शा का चार्जर चोरी कर ले जा रहे बदमाश को पीड़ित व मोहल्लावासियों द्वारा पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया गया
नगर के मोहल्ला गणेश मिल कॉलोनी के पास बृहस्पतिवार को तड़के करीब 4 बजे पीड़ित के घर के दरवाजे पर खड़ा ई-रिक्शा से चार्जर चोरी होने की जानकारी होने पर ई रिक्शा स्वामी/पीड़ित व सभासद प्रबल प्रताप कश्यप पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर बदमाश की ख़ोजबीन में जुट गए। ख़ोजबीन के दौरान रेलवे पावर हाउस के पास सीसीटीवी फुटेज में दिखे व्यक्ति की हुलिया व कपड़े पहने एक युवक को संदिग्ध वस्था में घूमता देखकर संदेह होने पर पकड़ लिया,पूछताछ करने पर उसके पास से चोरी हुआ चार्जर मिलने पर उसे थाने ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
सभासद प्रबल प्रताप कश्यप ने बताया कि ई रिक्शा का चार्जर चोरी कर ले जा रहे बदमाश को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान होने पर पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। उसके पास से चोरी किया गया चार्जर भी बरामद हुआ है।-फोटो
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार