बलौदाबाज़ा। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर जिले में कोरोना का विशेष टीकाकरण अभियान शनिवार को शुरू किया गया था । दो दिन चले इस अभियान में रविवार तक 21हजार 700 टीका लगाया गया। जिसके अंतिम रिपोर्ट तक और बढ़ने की आशा है।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया कि टीकाकरण अभियान इस बार घर-घर जाकर संपादित किया गया। जिसमे कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य के अतिरिक्त राजस्व,शिक्षा ,स्वास्थ्य ,पंचायत, नगरीय निकायों ने भी सहयोग और समन्वय किया ।
आज इस अभियान हेतु जिले में कुल 353 सत्र बनाये गए। जिसमें सबसे अधिक कसडोल में 102 स्थापित किये गए थे ।आज शाम 5 बजे तक 21हजार 700 लोगो को टीका लगाया गया।आज बलौदा बाजार में 4 हजार 266, भाटापारा में 3 हजार 368 ,सिमगा में 4 हजार 275, कसडोल में 4 हजार 790, बिलाईगढ़ में 2 हजार 307 तथा पलारी में 2 हजार 699 लोगो को टीका लगाया जा चुका था ।
इस अभियान में कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के सी एम एच ओ,बी एम ओ के साथ- साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी घर -घर जा कर लोगों को प्रोत्साहित किया । स्वयं जिला कलेक्टर श्री डोमन सिंग ने कई साइट का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायज़ा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने आम जनता को इस अभियान हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। अभियान के बाद भी कोविड टीकाकरण लगातार चलता रहेगा। ।
आत्माराम पटेल जिला ब्यूरो बलौदा बाजार भारत टीवी