चर्च निर्माण के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भरथना पदाधिकारियो ने ज्ञापन पत्र दिया।
तहसील कार्यालय में सोमवार को भरथना तहसीलदार अशोक कुमार सिंह को सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को संबोधित ज्ञापन पत्र बजरंग दल पदाधिकारियो द्वारा सौपा गया।ज्ञापन पत्र में बताया गया कि कानपुर देहात जनपद की अकबरपुर तहसील के बनारअलीपुर (सहजादपुर) में ईसाई मिशनरी द्वारा शिक्षण संस्थान के नाम पर चर्च का निर्माण किया जा रहा जोकि अवैध है।जिसके संबंध में कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा भी कई बार जिला प्रशासन को अवगत कराया गया। साथ ही बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद द्वारा भी निर्माण कार्य रोके जाने को शिकायती पत्र दिया गया मगर जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान नही लिया गया।*
बजरंग दल पदाधिकारियो ने शिक्षण संस्थान की आड़ में चर्च निर्माण कर भविष्य में ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण की साजिश होने की आशंका व्यक्त करते हुए नवनिर्मित चर्च के भवन को ध्वस्त कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन पत्र देने में वालों में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भरथना के अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी एड0, महामंत्री बृजेन्द्र शुक्ला एड0,सह संयोजक अंकुर ठाकुर,वैभव गुप्ता,सहमंत्री शिवेंद्र कठेरिया,सदस्य शुभाष दोहरे,संजीव यादव व ओमजी दुबे आदि प्रमुख रहे।