ग्वालियर
चेकिंग के दौरान लाखों रुपए कैश पड़ा.वाहन चेकिंग के दौरान माधौगंज पुलिस ने दो कारों से 15 लाख से अधिक की रकम बरामद की,चॉकलेट कारोबारी की कार से 12 लाख ₹50000 कैश बरामद किया.एक अन्य युवक की कर से 3लाख रुपए बरामद किया,बहोड़ापुर और महाराजपुर थाना क्षेत्र में भी कार से भी लाखों रुपए कैश बरामद हुआ है,पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी व्यापारी से मांगे नगद राशि के दस्तावेज।