बुरखा पहन कर चोरी करने वाले घोरों को कोतवाली पुलिस ने किया माल सहित गिरफ्तार आरोपियो से सोने चांदी के जेवरात व नगदी सहित कुल 16 लाख 43 हजार रुपये का मशरुका बरामद
छिंदवाड़ा पुलिस कप्तान मनीष खत्री Asp अवधेश प्रताप सिंह एवं CSP अजय राणा के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी अपराधों के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, फरियादी शेख जमा पिता शेख जफर उम्र 45 साल निवासी हुसैन नगर ने रिपोर्ट पंजीबद कराई कि परिवार के साथ घर में ताला लगाकर अपने ससुराल बड़कुही सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने गया था, दिनाँक 02/06/2024 को घर आकर देखा तो घर का ताला टूटा था, घर में आलमारी के अंदर रखा सोना चांदी के जेवर कीमती 14,13,000/- व नगदी 1 लाख 50 हजार रुपए नही थे कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुसकर लगभग 15,63,000/- की कीमत का सामान चोरी कर ले गया। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी द्वारा टीम गठित कर, घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीव्ही कैमरो को बारिकी से खंगाला गया, जिसमें एक व्यक्ति बुरखा पहनकर सुबह के समय प्रार्थी के घर में घुसता हुआ दिखाई दिया फिर सफेद रंग की एक्टिवा गाड़ी में बुरखा वाला व्यक्ति एक अन्य व्यक्ति के साथ परासिया रोड तरफ जाते दिखाई दिया, जिसकी गाड़ी का नंबर 3355 दिखाई दे रहा था, पुलिस टीम द्वारा 3355 नंबर की एक्टिवा गाड़ी का पता कर अयान खान निवासी छिंदवाड़ा को पुलिस टीम के द्वारा बड़कुही से पकड़कर घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार करते हुए अपने साले जुनैद के साथ उसकी एक्टिवा गाड़ी से प्रार्थी के घर आकर घर का ताला तोड़कर सोना चांदी के जेवर एवं नगदी 1,50,000/- रुपए चोरी कर घटना कारित करना बताया, आरोपियो के ब्जे से 14,13,000/- (चौदह लाख तेरह हजार रुपये) के सोने चांदी के जेवरात व नगदी 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार रुपये), मो. सा. एक्टिवा कीमती 50,000/- एवं 2 नग मोक्षा कीpe up for filt (सोलह लाख तैंतालिस हजार रुपये) बरामद कर, आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।