जमीनी रंजिश को लेकर महिला को बेलचे से किया हमला महिला घायल
निगोहां नदौली गांव में जमीनी रंजिश को लेकर एक पक्ष की महिला ने दूसरी पक्ष की महिला पर बेलचे से हमला कर लहूलुहान कर दिया। निगोहां पुलिस ने घायल महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर उसे उपचार के लिए किए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा।
नदौली गांव निवासी विधवा ज्ञानवती ने बताया कि गांव के ही सुरेश से काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है मंगलवार को उक्त विवादित भूमि पर सुरेश की पत्नी सुनीता बेलचा लेकर कब्जा कर रही थी जब उसने इसका विरोध किया तो सुनीता ने उस पर बेलचे से हमला कर दिया जिसमे उसके सर पर गंभीर चोट लग गई और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। यह देख आसपास के लोग दौड़ पर जिसके बाद सुनीता मौके से भाग निकले और घायल ज्ञानवती को परिवारीजनों के साथ लेकर निगोहां थाने पहुंची जहां पुलिस ने दी गई तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर घायल को उपचार के लिए सीएससी मोहनलालगंज भेजा,वहीं दूसरे पक्ष ने भी मामले की तहरीर दी।
एसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।