जिला संवाददाता विनय कुमार मौर्य
जल और पर्यावरण सरक्षण पर आम लोगो की भागीदारी बढ़ाए पंचायतें
लड़ाई,पढ़ाई,और दवाई के सही प्रबंधन से ग्राम पंचायतें होंगी आत्मनिर्भर
बनवासी सेवा आश्रम में दो दिवसीय पंचायत अभिलेख प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
गोविंदपुर/ सोनभद्र
बनवासी सेवा आश्रम के बिचित्रा महाकक्ष में आश्रम और मिशन समृद्धि के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय पंचायत अभिलेख प्रशिक्षण कार्यशाला सोमवार को खंड विकास अधिकारी नीरज तिवारी के संबोधन के साथ संपन्न हुआ।इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण, जल सरक्षण और सफाई अभियान में ग्रामीणों की भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया ।कहा की गांव की जरूरतें क्या है इसकी जानकारी में सदस्यो की सहायता ली जाए और समस्याओं को चिन्हित कर योजनाएं बनाई जाए तो विकास कार्य का महत्व बढ़ेगा।कहा की प्रधान बस्ता ढोने के लिए नही है उन्हे गांव के सभी कार्यों की निगरानी में समय देने की जरूरत है। पंचायत विशेषज्ञ प्रभाकर और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शशांक ने अभिलेखों के रख रखाव को प्राथमिकता देते हुए कहा कि लड़ाई दवाई, मुक्त और पढ़ाई युक्त गांव ही ग्राम पंचायत को आत्मनिर्भर बनाएगा। ई गवर्नेस के सही प्रबंधन से ग्राम पंचायतें स्मार्ट बनेंगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंडित अजय शेखर ने शिक्षा व्यवस्था को मजूबुत और रोजगार परख बनाने का पंचायतों का आह्वान किया।कहा कि जो शिक्षा हमे बेरोजगार बनाता हो उसका परित्याग करना ही होगा।पंचायत के सभी बच्चो की जिमेदारी भी पंचायत की हो ।मौके पर शुभा प्रेम विमल सिंह,देवनाथ भाई दिनेश ,त्रिभुवन यादव,उमेश चौबे, रमेश यादव, बेंच न, दीपचंद, मनोज ,सुभाष चंद्रा,अमरजीत वर्मा, लक्ष्मण,सिंह आदि उपस्थित रहे।