ब्रेकिंग पीलीभीत उत्तर प्रदेश
थाना जहानाबाद पुलिस द्वारा 06 गौकश अभियुक्तों को एक गौवंशीय पशु, गौवध से सम्बन्धित उपकरणों/अवैध शस्त्रों व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं मोबाइल सहित पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।
जनपद पीलीभीत में अपराध, अपराधियों एवं जनपद में गौकशी जैसे गम्भीर अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली महोदय व श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली, महोदय द्वारा अपराध तथा अपराधियों तथा गौकशी जैसे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु समय समय पर दिये गये आदेशो-निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्यवाही करने के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में आज दिनांक 18.09.2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना जहानाबाद पुलिस टीम द्वारा समय करीब 02.40 बजे सुबह,अफसरिया पुल से छितौनिया होते हुए ललौरीखेड़ा जानेवाले मार्ग के जंगल में ईंटभट्टे से आगे ईख के खेत के पास चकरोड के किनारे से 06 गौकश अभियुक्तों को 01 दो वर्षीय गौवंशीय जिन्दा बछड़ा रंग सफेद व गौवध से सम्बन्धित उपकरण एक चापड़, लोहा छुरी 02, एक रेती (धार रखने वाली), एक कुल्हाड़ी, लकड़ी का गट्टा, प्लास्टिक के 03 कट्टे, रस्सीयाँ व 02 अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 मिस कारतूस 315 बोर तथा मौके पर पड़े मिले 03 मोबाइल फोन 1. रेडमी एन्ड्रायड 2. एक कीपैड़ फोन LYF,,3. रियलमी मोबाईल के साथ
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट