जाहरवीर गोगा जी महाराज का केक काटकर मनाया जन्म दिवस
आपको बताते चलें बालूगंज स्थित गोगाजी साइकिल स्टोर के संचालक व समाजसेवी अमित कुमार ने गोगा नवमी के उपलक्ष में जाहरवीर बाबा गोगा जी महाराज की पूजा अर्चना व हवन कर केक काटकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया व प्रसाद वितरण किया
मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व अध्यक्ष मनोज पोरवाल भाजपा नेता कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बाबा के भक्तों के साथ केक काटकर जाहरवीर बाबा का जन्मदिन मनाया
इस दौरान राम अवतार गुप्ता.संजीव गुप्ता.हर्ष प्रताप कुशवाहा.हैप्पी.श्याम.मनीष शाक्य.रामबरन यादव.पिंकू कुशवाहा.विशाल पोरवाल.जवाहर टेलर सहित समस्त दुकानदार भाइयों का विशेष सहयोग रहा
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*