जिला बैडमिंटन संघ दंतेवाड़ा प्रतियोगिता में सूरजपुर के सोमेश लामा रहे प्रथम
शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सुरजपुर भारत टीवी
सोमेश ने सिंगल्स, डंबल्स एवं मिक्स डंबल्स में जीता प्रथम पदक
सूरजपुर/10 जनवरी 2023/ जिला बैडमिंटन संघ दंतेवाड़ा द्वारा आयोजित 21 वीं8 राज्य स्तरीय ओपन मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता 5 से 8 जनवरी तक हुई । इसमें 40 आयु वर्ग में सूरजपुर के सोमेश सिंह लामा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सिंगल्स में जलदलपुर के नितेश महंत को हराकर छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान हासिल किया,वही डम्बल्स में बिलासपुर के साथी शशिकांत शर्मा के साथ कोरबा के खिलाड़ियों को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया एवं मिक्स डम्बल्स में कोरबा के साथी मनीष सिंह के साथ शानदार खेल का प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान हासिल किया ।