मुरैना चंबल ब्यूरो चीफ
संवाददाता -मोती सिंह तौमर
M,9575063026
खबर विस्तार से -मुरैना ।जेसीआई मुरैना जागृति की अलबेली हाट गुरुवार को सम्पन्न हो गई। तीन दिन चले आयोजन में इस बार हजारों लोगों ने खरीदारी की। अच्छे कारोबार के चलते बाहर से आये सभी शॉपकीपर भी खुश होकर लौटे। उनका कहना था कि वे अगली बार फिर से यहां स्टॉल लगाने का संकल्प लेकर जा रहे हैं।
अलबेली हाट का शुभारंभ 24 अक्टूबर को समाजसेविका मोनिका रघुराज कंसाना के मुख्य आतिथ्य में हुआ था। इस बार भी हाट में तक़रीबत दो दर्जन स्टॉल्स लगे थे, जिन पर महिलाओं के लिए डिजाइनर साड़ी, सूट, किड्स वियर, खिलौने, घर सजाने के समान, ज्वेलरी व कॉस्मेटिक आइटम्स विक्रय के लिए उपलब्ध रहे। इसके अलावा हाट में एक्यूप्रेशर मशीनें भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। चूंकि जेसीआई ने समान के रेट्स रीजनेबल रखने पर खास ध्यान दिया था, इसलिए इस बार समान की अच्छी खरीदारी हुई। आखिरी दिन गुरुवार को दोपहर समाजसेविका रेखा राकेश सिंह ने पार्षद आयुष अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता शैंकी, दीपक भोला एवं निधि गुप्ता को सम्मानित किया। इसके बाद शाम को भाजपा नेता एवं विधानसभा के लिए मुरैना सीट से उम्मीदवार रघुराज सिंह कंसाना एवं एसएमए जेसीआई इंडिया के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट साकेत गुप्ता की मौजूदगी में लकी ड्रा खोले जाने के बाद पुरस्कार वितरण के साथ यह आयोजन सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर अलबेली हाट की कन्वीनर भावना जैन, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन भारती मोदी, कॉर्डिनेटर नीता बांदिल, नीलम अग्रवाल, जेसीआई की अध्यक्ष ज्योति मोदी, सचिव सारिका सिंघल सहित सभी मेम्बर्स उपस्थित रहीं।
अतिथियों ने आयोजन को सराहा
जेसीआई जागृति की अलबेली हाट के आयोजन को अतिथियों ने खुले दिल से सराहा। उन्होंने कहा कि मुरैना में यह इकलौता आयोजन है, जिसे महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा ही कंडक्ट किया जाता है। इस तरह के आयोजन बड़े-बड़े शहरों में भी आसानी से आयोजित नहीं हो पाते हैं। इस आयोजन को देखकर लगता है कि मुरैना की महिलाएं भी सशक्त हो रही हैं। यह बड़ी बात है कि जेसीआई लगातार 14 साल से इस आयोजन को निरंतर जारी रखे हुए है। इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। वाकई इस आयोजन से जुड़ी पूरी टीम बधाई की पात्र है।
प्रतियोगिताओं ने बढ़ाया आकर्षण
अलबेली हाट में इस बार भी आयोजित की गईं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रहीं। पहले दिन महिलाओं के लिए ब्रेड से व्यंजन बनाने की प्रतियोगिता रखी गयी थी, जिसमें ग्वालियर से आईं वर्षा जैन जूरी में शामिल थीं। दूसरे दिन बच्चों के लिए देसी बाबू अंग्रेजी मैम और मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता हुई। आखिरी दिन करवाचौथ के लिए थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन जेसीआई ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की। प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को समापन समारोह में पुरस्कार प्रदान किये गए।