ज्ञान स्थली इण्टर कॉलेज में टॉपर छात्रों को किया गया सम्मानित
आपको बताते चलें भरथना के मोहल्ला शुक्लागंज में स्थित ज्ञान स्थली इंटर कॉलेज ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में फिर से अपना परचम लहराया भरथना को फिर से टॉपर देकर भरथना तहसील का नाम रोशन किया ।
कक्षा 10 में छात्रा दृष्टि सिंह ने 600 में से 567 अंक प्राप्त कर 94.5% के साथ भरथना तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया आकांक्षा ने 564 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान वैष्णवी ने 558 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान , आन्या 554 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान पर दीप्ति 553 अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर शिवानी एवं गौसिया ने 548 अंक प्राप्त कर छठवें स्थान पर आर्शिव 544 अंक प्राप्त कर सातवें स्थान पर यादवेंद्र 538 अंक प्राप्त कर आठवें स्थान पर प्रतीक 536 अंक पाकर नवम स्थान पर नितेश 531 अंक पाकर दसवें स्थान पर रहे ।
इसी प्रकार कक्षा 12 में छात्रा रेखा ने 500 में से 468 अंक प्राप्त कर 93.6% के साथ भरथना तहसील में टॉप किया मुस्कान ने 466 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान राशि ने 461 अंक पाकर तृतीय स्थान प्रतिज्ञा 450 अंक चतुर्थ स्थान 34 पंचम स्थान पर कृति दीक्षित 428 छठवें स्थान पर ज्ञानेंद्र एवं कशिश 432 अंक सातवें स्थान पर अभिषेक 426 अंक आठवें स्थान पर रवि 424 ,9 स्थान पर सचिन शक्य के 416 अंक पाकर दसवां स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय के चेयरमैन श्री शिव प्रसाद यादव वाइस चेयरमैन विनीत यादव एवं प्रधानाचार्य सुनील राजपूत ने मेधावी छात्र-छात्राओं को एवं उनके अभिभावकों को अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी है
*अतुल कुमार भरथना*
*भारतTV 24×7*