झोला छाप डाक्टर पर लगा गलत तरीके से ऑपरेशन करने का आरोप
झांसी में इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में किराने की दुकानों की तरह जगह जगह क्लीनिक खुले हुए है। वही लाखो की लागत से बने सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में ताले लगे होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से प्राइवेट झोला छाप डॉक्टर के शिकार होना पड़ता है।जहां ऐसे लोग भोली भाली जनता की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे है। कुछ ऐसा ही हुआ झांसी के सकरार थाना क्षेत्र में। जहां एक युवक को इलाज कराने के नाम पर ठेका लेकर गलत तरीके से जबरन ऑपरेशन करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से करते हुए कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की ।
जानकारी के अनुसार थाना सकरार के क्षेत्र के ग्राम मगरपुर निवासी बिहारीलाल रायकवार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मगर पुर में चौराहे पर मां पीतांबरा क्लीनिक के नाम से एक दुकान खुली है। जहां पर एक डॉक्टर द्वारा उसका इलाज करने का 7 हजार रुपए में ठेका लिया।और उसे झांसी में किसी अज्ञात जगह पर ले गए। जहां उसका जबरन ऑपरेशन करना शुरू कर दिया। जब उसके द्वारा शोर मचाया गया तो बाहर खड़े परिजन अंदर पहुंचें। और उसे बाहर निकाला। और घटना की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से करते हुए कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की।
बाइट,आरोपी डॉक्टर की बाइट।
बाइट,मरीज और परिजन की बाइट।
जिला संवाददाता अमित राजपूत की रिपोर्ट