ट्रैन से कटकर ड्राइवर की मौत पर मृतक के भाई ने सात लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
आपको बताते चलें कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज गणेश मिल कॉलोनी नई बस्ती निवासी शेरा खान पुत्र फिरोज खान ने पुलिस को तहरीर दी है कि रविवार की शाम मेरा भाई सलीम उर्फ छोटू रेलवे फाटक की टहलने गया था,उसी दौरान रुपए के लेन देन को लेकर बड़े उर्फ सतीश,विकास,लालजी,उमेश पोरवाल,रवि.लल्ला मिश्रा सहित सात लोगों ने लाठी डंडों व लात-घूसों से मारपीट कर दी और रेल लाइन के किनारे ले गए और मारपीट के दौरान भाई के कपड़े भी फाड़ दिए,शर्म की वजह से भाई ट्रेन के सामने आ गया जिससे भाई की ट्रेन से कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।तहरीर में बताया गया कि उक्त घटना आसपास की दुकानों व फाटक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने व मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भरथना संवाददाता अतुल कुमार
भारत TV 24×7
दूसरी ओर रविवार की रात करीब पौने 9 बजे हुई घटना के बाद देर तक चले घटना क्रम के बाद मृतक सलीम का जीआरपी पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा गया,सोमवार की दोपहर मृतक का शव आवास पर पहुचा जहां सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने को भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसडीएम कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला आदि मौजूद रहे।
मृतक फ़ाइल फ़ोटो