भरथना/इटावा
तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में इटावा जिला अधिकारी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं
आपको बताते चले तहसील दिवस के अवसर पर शनिवार को भर्थना तहसील सभागार में पहुँचे DM अवनीश कुमार राय इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर निस्तारण के दिए निर्देश
तहसील दिवस के अवसर पर शनिवार को भरथना तहसील सभागार में 116 फरियादियों ने दिए शिकायत पत्र जिसमें 5 का मौके पर हुआ निस्तारण की l
भरथना तहसील में चल रहे तहसील दिवस में SSP संजय कुमार वर्मा के साथ DM इटावा अवनीश कुमार राय, सीडीओ प्रणता ऐश्वर्य, सीएमओ डॉ. गीताराम, सीओ भरथना विवेक जावला, उप जिलाधिकारी भरथना सत्यम जीत, जिला आपूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी नीलम यादव समेत कई अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*