तेज रफ्तार पिकअप ने कार में मारी टक्कर, चार लोग हुए घायल
भरथना थाना क्षेत्र भरथना-ऊसराहार मार्ग स्थित मुहल्ला कल्पना नगर के समीप दूध से भरी तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बारातियों की लग्जरी कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार पांच बारातियों में दो गम्भीर सहित चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। हालांकि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना को अंजाम देने वाली दूध से भरी पिकअप को कब्जे में लेकर सभी घायलों को इलाज हेतु स्थानीय चिकित्सालय भेजा। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद दो लोगों को गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया।
बारातियों की कार में सवार धर्मेंद्र कुमार 31 वर्ष पुत्र प्रधान सिंह नि0 ग्राम उजीतीपुर थाना फफूंद जनपद औरैया ने बताया की बीती रात्रि करीब साढ़े 10 बजे वह अपने ममेरे भाई की बारात में अपने पिता, भाई, जीजा और मामा के साथ एक कार से विवाह स्थल ऊसराहार मार्ग स्थित मुहल्ला कल्पना नगर के उदय उत्सव मैरिज होम पहुंचा और जैसे ही उन्होंने अपनी कार को रोड के नीचे खड़ी करके कार में सवार सभी लोग कार से निकल ही रहे थे कि इसी बीच ऊसराहार की तरफ से तेज रफ्तार दौड़ी आई दूध के कंटेनरो से भरी एक पिकअप गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें उसके पिता प्रधान सिंह 53 वर्ष पुत्र जगन्नाथ सिंह व छोटा भाई धीरेंद्र प्रताप सिंह 26 वर्ष निवासी ग्राम उजीतीपुर थाना फफूंद जनपद औरैया, जीजा उदय प्रताप सिंह 46 वर्ष पुत्र सिपाहीराम नि0 ग्राम उम्मेदपुर थाना साहर औरैया, मामा अनिल कुमार 47 वर्ष पुत्र बाबूराम ग्राम नगला छिद्दी थाना बकेवर बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें अन्य बारातियों व पुलिस के सहयोग से इलाज हेतु चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना के संबंध में थाना में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है