राजधानी लखन
तेज रफ्तार वैन की टक्कर से सिपाही हुआ जख्मी
निगोहां। गश्त पर निकले निगोहा के थाने के एक सिपाही की बाइक में लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही एक अज्ञात तेज रफ्तार वैन ने थाने प पास ही जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से वैन चालक मय वाहन फरार हो गया। स्थानीय लोगों के साथ थाने के पुलिस कर्मियों के साथ आनन-फानन घायल सिपाही को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
निगोहा थाने में तैनात सिपाही ललित सिंह मंगलवार अपनी बाइक से थाने से निकलकर कस्बे की ओर जा रहा था तभी थाने से निकलते ही लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार मारुति वैन ने ईनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, वाहन चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया वही टक्कर लगने से सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं बुधवार को घटना की सीसीटीवी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो में देखने से ऐसा लगता है जैसे मानो कि वैन चालक ने जानबूझकर सिपाही की बाइक में टक्कर मारी हो। थाना प्रभारी निगोहा सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि सिपाही द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा हालांकि की घटना की वीडियो सीसीटीवी फुटेज में वायरल हुई है जिसके आधार पर वैन चालक और वैन का पता लगाया जा रहा है