लोकेशन:बदायूं
दहगवां ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़रिया में विकास के नाम पर सचिव और प्रधान मिली भगत से हो रहा है खूब बंदरबाट
अवगत कराते चले कि ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि पंचायत भवन की जंगलों की किबाडो की जगह कागज के फट्टो को लगा दिया गया है
जिसका जीता जागता सबुत वीडियो में देखा जा सकता है वही पर वर्तमान प्रधान और सचिव अनेकपाल सिंह की मिली भगत से विकास के नाम पर खूब बंदरबाट हो रहा है
जबकि ग्रामीण ने बताया कि सरकारी नल में सचिव के मिली भगत से निजी समरसेबल डलवा दिया गया है
और वही पर अगर बात की जाये पंचायत भवन निर्माण की तो ग्रामीणों ने बताया कि इसकी इतनी बुरी दूरदशा हैं की पानी बिजली फर्नीचर शौचालय आदि की व्यवस्था दुर्गति के रूप मे है
ग्रामीणों ने बताया कि सचिव अनेक पाल सिंह की मनमानी के चलते ग्राम के विकास का पहिया रुका हुआ है ग्राम पंचायत में कोई भी कार्य मानक के अनुसार नहीं हो पा रहा है
देखना है कि एक तरफ योगी सरकार विकास के नाम पर लाखों करोड़ों रूपया खर्च करने के बाद ग्रामीणों को अच्छे से अच्छे सुविधाएं ग्राम में ही उपलब्ध कराए जाने के दावे भर रही है
लेकिन वही पर अनेकपाल सिंह जैसे सचिव सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं अब देखना यह है कि उच्चाधिकारी इस बात को कितना संज्ञान लेते हैं
लेकिन सचिव और प्रधान इसलिए वे खोफ होकर बंदरबाट करते हैं कोई भी कितने भी सचिव और प्रधान के घोटाले को उजागर कर दे लेकिन होना बही है जो भ्रष्टाचार लोगो को मंजूर होगा क्योंकि इससे पहले भी बहुत सी खबरे समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई है
लेकिन आज तक कोई भी परिणाम नही निकला है लेकिन इन जेसे सचिव और प्रधान का सीना और ज्यादा चौड़ा इसलिए हो जाता है क्योंकि कोई भी कार्य बाही नही होती है जिसके चलते सब कुछ मिलजुलकर मामला निपट ही जाता है
अब देखना है की इस भ्रष्टाचार को कितना बड़ाबा मिलता है या यही पर रोक दिया जायेगा ये तो आने बाला ही वक्त बताएगा
बाइट”:नेकपाल
रिपोर्टर:(अजयपाल यादव बदायूं)