दिमागी हालत ठीक नहीं होने के कारण कर ली खुदखुशी
बेबी यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 13 निवासी वार्ड क्रमांक 06 नगर पंचायत कुसमी की रहने वाली थी बेबी यादव हास्टल में रहकर रतासीली स्कुल पर पढ़ाई करती थी 25 दिसंबर का अवकाश होने के कारण अपने घर आई हुई थी दिमागी हालत ठीक नहीं होने के कारण शाम 6:30 घर पर खुद की ओढ़नी को अपने गले लपेट कर घर की कन्डी मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली पुलिस प्रकिया कर शव को अनके परिवार को शोप दिया गया
देखें रिपोर्ट बलरामपुर से भारत टीवी के लिए सैफ अली के साथ