जिला सोनभद्र
जिला संवाददाता विनय कुमार मौर्य
दिनांक 04/08/2022
दुद्धी विधायक रामदुलार गोड विधानसभा 403 दुद्धी सोनभद्र ने खेल मैदान का किया शिलान्यास
विधायक ने दुद्धी ब्लाक के डूमरडीहा ग्राम पंचायत में ग्रामीण खेल मैदान का किया शिलान्यास
दुद्धी/ सोनभद्र| क्षेत्रीय विधायक रामदुलार गोंड ने डूमरडीहा गांव में आज दोपहर 30 लाख 38 हजार की लागत से बनवाये जाने वाले ग्रामीण खेल मैदान का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया,इस दौरान बीडीओ मनीष मिश्रा भी मौजूद रहे| विधायक श्री दुलार ने कहा कि यह दुद्धी विधान सभा का पहला ग्रामीण खेल मैदान होगा ,जो यहां के ग्रामीण बच्चों के लिए हितकारी साबित होगा,बच्चों के शारीरिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा| उन्होंने कहा कि गांव में जरूरत पड़ने पर स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा ,साथ ही मैदान में हाई मास्ट लाइट भी लगवाया जाएगा|बता दे कि डूमरडीहा गांव में मनरेगा व 15 वाँ वित्त योजना से 4 बीघा का एक खेल का मैदान का निर्माण कराया जाएगा जिसके चारों तरफ चाहरदीवारी का भी निर्माण कराया जाएगा| इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजन चौधरी ,एडीओ पंचायत समर बहादुर ,सेक्रेटरी सुषमा तिवारी , रमाशंकर गोंड , रूपराम ,रमेश कुशवाहा ,मीरा सिंह गोंड के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें|