देश की जनता पर महंगाई ,भ्रष्टाचार और तानाशाही थोपकर शहीदों के बलिदान को व्यर्थ करने की कोशिश की जा रही हैं आने वाले दिनों में हमें इनको मुँहतोड जबाव देना होगा।
यह बात आज भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत दिवस पर भरथना के शहीद पार्क में शनिवार को अमर क्रांतिकारियों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के मंत्री कामरेड अनिल दीक्षित ने कही।उन्होंने आगे कहा कि आज किसान से जमीन, नौजवान से नौकरी और बच्चों से शिक्षा को छीना जा रहा है, मंहगाई आसमान पर पहुंच गई है,गरीब आदमी को बाजार जाते डर लगने लगा है, आज एकजुट होकर कार्पोरेट परस्त व जनविरोधी को हराना ही शहीदों को सच्ची श्रध्दांजलि होगी।
इस मौके पर शिवराम सिंह यादव, आपेन्द्र कुमार प्रधान, रामप्रकाश यादव, कवि श्रीराम राही,काका यादव, बलवीर आदि मौजूद रहे।