दो कारों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर एक महिला समेत चार लोग हुए घायल
देवी दर्शन कर वापस जा रहे कार सवार दम्पति सामने से आ रही कार की टक्कर से घायल हो गए। दो कारों के आमने-सामने हुई टक्कर में घायल एक महिला समेत चार लोगों को एम्बुलेंस से सीएचसी ले जाया गया जहाँ गभीर घायल दम्पति को जिला अस्पताल रिफर किया गया।
भरथना-ऊसराहार मुख्य मार्ग पर स्थित भोली गांव के पास बुधवार की दोपहर भरथना से ऊसराहार की तरफ जा रही स्विफ्ट डिज़ायर कार और सामने से आ रही कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे एक कार में सवार जिला शाहजहांपुर निवासी आकाश (52) पुत्र श्याम प्रकाश व उनकी पत्नी सुषमा देवी (50) व चालक तुषार घायल हो गया वही दूसरी कार में सवार कमलेश (40) पुत्र देवी दयाल निवासी शाहपुर ऊसराहार घायल हो गया। दो कारों की आपस मे भिड़ंत होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल दम्पति आकाश-सुषमा को जिला अस्पताल रिफर किया गया। जबकि कमलेश को उसके परिजन इलाज के लिए साथ ले गए।
शाहजहांपुर निवासी चोटिल चालक तुषार ने फ़ोन पर बताया कि वह लखना में देवी दर्शन कर वापस घर जा रहे थे,सामने से आ रहे कार चालक ने तेजी व लापरवाही से टक्कर मार दी। -फोटो
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार