धनगर समाज का धरना तीसरे दिन भी जारी
इटावा : माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की उत्तर प्रदेश सरकार के स्पष्ट शासनादेश 24 जनवरी 2019 का पालन जिला अधिकारी महोदय वह इटावा के लेखपाल माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन तक नहीं कर रहे हैं तानाशाही रवैया के विरोध में धनगर समाज नए। अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर दिया है जिसका आज तीसरा दिन शुरू हो गया है लेकिन जिला प्रशासन पर रूम तक नहीं रंग रही हैधरना देने वालों में प्रताप धनगर एड संरक्षक v जीतू धनगर जिला अध्यक्ष, गौरव धनगर, रवि प्रकाश धनगर, विपिन कुमार धनगर, शशांक होलकर (जिला महामंत्री) व जिला पंचायत सदस्य शिवम धनगर, प्रिंसिपल डीडी धनगर, राधेश्याम धनगर ,पूर्व प्रधान शिव शरण धनगर फुलरई,छोटे धनगर चितभवन,मनीष धनगर छिपेटी पूर्व उप जिला अधिकारी राधेश्याम धनगरप्रवक्ता विनोद धनगर, प्रधान देवेंद्र धनगर, हेमंत धनगर, डॉ रामकुमार धनगर बलराई,आदि लोग प्रमुखता से उपस्थित रहे
Report – Imran baig