नगराम के शिजा पाली क्लीनिक में लगे कैंप में किया गया लोगों का निशुल्क इलाजनगराम लखनऊ। नगराम के तकिया चौधराना में स्थित शिजा पाली क्लीनिक नर्सिंग होम में रविवार को निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। लगे कैंप में आए हुए मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया। शिजा पॉलीक्लिनिक के डॉक्टर मेहताब बेग ने बताया कि गरीब तबके के लोगों को अपना इलाज कराने के लिए दूर शहरों तक जाना पड़ता है। जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है उनकी परेशानियों को देखते हुए शिजा पाली क्लीनिक में निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया निशुल्क कैंप में आए हुए सभी मरीजों की जांचे 50% की छूट पर की गई। कैंप में आए सभी मरीजों को निशुल्क परामर्श देने के साथ दो दिन की दवा निशुल्क वितरित की गई। कैंप में डॉक्टर तनवीर हुसैन एम बी बी एस, डॉक्टर जैनब खान एम बी बी एस स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर प्रेम वर्मा जनरल फिजिशियन, डॉक्टर बृजेश दुबे बी एच एम एस, डॉक्टर शाहरुख पी बी एस सी एम् डी, डॉक्टर मेहताब बेग एम पी टी न्यूरो द्वारा मरीजों को निशुल्क परामर्श देकर दो दिन की दवा निशुल्क वितरित की गई। डॉक्टर मेहताब ने बताया कि उनके नर्सिंग होम में बाल रोग चर्म रोग मूत्र रोग बांझपन माहवारी की समस्या श्वास रोग मानसिक रोग पथरी हर्निया एवं हैड्रोसील जैसी बीमारियों का इलाज किया जाता है उनके यहां 24 घंटे भर्ती इमरजेंसी ऑक्सीजन एवं एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध है इनके पाली क्लीनिक में बेड चार्ज नहीं लिया जाता है।