नागदा ब्रेकिंग न्यूज
लोकेशन संजय शर्मा
9424850595
नागदा में चैकिंग के दौरान साढ़े 36 लाख रुपए की नगद राशि पुलिस ने पकड़ी
पुलिस ने स्टेट हाईवें नंबर 17 पर चैकिंग के दौरान गाड़ी क्रमांक युपी 16 एचटी पैतीस छियालीस में से 36 लाख 50000 रुपये नगदी पकड़े ।
सीएसपी बृजेशकुमार श्री वास्तव के अनुसार बीएन यादव अपने दामाद के घर कानपुर में लगभग 1800 गज जमीन का सौदा एक करोड़ रुपए में करके बयाने की राशि लेकर लौट रहे थे.पुलिस द्वारा रुपयों के संबंध में दस्तावेज मांगे जाने पर यादव कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए।
पुलिस ने मामले की जानकारी एफएस टी टीम को दी सूचना मिलते ही एफएसटी टीम मौके पर पहुँची और राशि को जप्त करने की कार्यवाही की है
मामले की जांच अब जिलास्तर की कमेटी करेगी
नागदा पुलिस अब तक चेकिंग के दौरान 70 लाख रुपए की राशि पकड़ चूकी है।