निरंकारी बाबा हरदेव के 70वें जन्म दिन के उपलक्ष्य में सेवादारों ने प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल-स्वच्छ मन परियोजना के तहत सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सानिध्य मे रविवार को शिव मंदिर रमायन में स्थित तालाब के चारो तरफ फैली हुई गंदगी को स्वच्छ- साफ किया गया।
निरंकारी मिशन द्वारा स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में मंडल भरथना के प्रमुख गौरव पांडे एवं सेवादल इंचार्ज गिरधारी लाल लखवानी ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अमृत की शुरुआत वर्ष 2023 से की गई थी इस प्रोजेक्ट के तहत पूरे भारतवर्ष में लगभग 1500 से भी अधिक स्थानों के 100 शहर के 27 राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेशों में एक साथ आयोजित की गई.
इससे पहले कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष ओम प्रताप सिंह बंटू ने स संत निरंकारी मंडल भरथना के प्रमुख गौरव पांडेय सेवादल इंचार्ज गिरधारी लाल लखवानी आदि की मौजूदगी शुभारंभ किया गया।