पंजाबी मूवी वार्निंग टू के अभिनेता प्रिंस कमलजीत सिंह सिंह पम्मा पहुंचे पूरनपुर प्रसाद टाकीज, सेल्फी लेते नजर आए दर्शक
शहर के टाकीज में पंजाबी मूवी वार्निंग टू के अभिनेता के पहुंचने से कई दर्शक उनको देखने पहुंचे। जिससे कई लोग अभिनेता के साथ सेल्फी लेते नजर आए। पंजाबी मूवी टू के अभिनेता प्रिंस कमलजीत सिंह सिंह पम्मा रविवार को अचानक नगर पूरनपुर के प्रसाद टाकीज में पहुंचे और उन्होंने यहां का हाल चाल जाना। नगर में उनके आने की सूचना पर उनके दर्शक प्रसाद टाकीज में देखने पहुंचे। उन्होंने अपने दर्शकों से हाल चाल जाना। लोगों ने उनसे मिलकर खुशी जाहिर की। इसके बाद कई लोगों ने अभिनेता के साथ सेल्फी लेकर खुशी जाहिर की। इसके अलावा प्रसाद टाकीज के मालिक सुभाष पाण्डेय ने अभिनेता के आने पर उनका स्वागत किया तथा एक दूसरे का हाल चाल जाना। अभिनेता ने दर्शकों को बताया कि दिल में यदि कुछ करने का जुनून हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती। इसलिए अपने जुनून को हमेशा कायम रखना चाहिए। अभिनेता के पहुंचने पर दर्शकों के चेहरे खिले नजर आए।
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट