पहलवानों ने दंगल में दिखाए दांवपेंच
आपको बताते चलें बाहरपुर नहर पुल के पास स्थित ब्रह्मदेव मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर आयोजित मेला के दूसरे दिन दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक कुश्तियां हुई।
फिरोजाबाद के पहलवान मुनीम व मुरैना के पहलवान राहुल के बीच पहली कुश्ती में अखाड़े में दोनों पहलवानों में दांवपेंच दिखाए मगर दोनों के बीच कुश्ती बराबरी पर छूटी। इस प्रकार बनामई के पुष्पेंद्र व चौरी के सनी के बीच मुकाबला और नगला सबल के ईशु व छोटू थरी के कुश्ती बराबरी पर रही।।
इसके बाद सुखवीर ढकपुरा व मैनपुरी के शीनू के मध्य कुश्ती में सुखवीर ढकपुरा विजयी रहे। थरी के छोटू ने बाहरपुर आमिर को परास्त कर कुश्ती जीती
इस दौरान पूर्व प्रधान कोमल सिंह यादव, पन्ना लाल, कल्याण सिंह यादव, चरणसिंह, सन्नाम सिंह, अवध बिहारी, शीलू यादव आदि मौजूद रहे। -फोटो
भरथना संवाददाता अतुल कुमार