पुलवामा अमर शहीदों को श्रद्धांजलि , व 8 नन्हे बच्चों की याद में मौन धारण तथा भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव जी को याद किया गया।
सम्बलपुर , भानुप्रतापपुर
14 फरवरी देश के लिए बलिदान हुए जवानों व मातृपितृ दिवस के सांथ ही वेलेंटाइन डे का विरोध हेतु शाम 6 बजे भगतसिंह कॉम्प्लेक्स हाईस्कूल के बाजू सम्बलपुर में भगत राजगुरु व सुखदेव जी तथा पुलवामा में बलिदान हुए हमारे 40 वीर जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया , तथा हाल ही में कोरर के मर्मस्पर्शी घटना में 8 नन्हे मुन्ने बच्चों की दुर्घटना से हुए दुःखद निधन पर 2 मिंनट का मौन धारण कर बच्चों को श्रीचरणों में स्थान के कॉमना करते हुए , शोकाकुल परिवार को दुःख सहने हेतु प्रार्थना किआ गया ।
इस अवसर पर जितेंद्र ठाकुर ,गोविंद बनिक , नीरज तिवारी ,विनोद राणा , उमेश यादव , इम्तियाज़ खान , तिलक देवांगन , गोकुल यादव , सलाम टेलर , सूर्यकांत , सतीश हरिहारनो , अमर कुमार , व निशाँत ठाकुर के सांथ अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे ।