ब्रेकिंग पीलीभीत उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी पर्व नवरात्रि, रामनवमी, नवरोज, रमजान के दृष्टिगत थाना सुनगढी व कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
आज दिनांक 20.03.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री अतुल शर्मा महोदय द्वारा आगामी पर्व नवरात्रि, रामनवमी, नवरोज, रमजान के दृष्टिगत थाना सुनगढी/कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत प्रमुख बाजार में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा प्रमुख चौराहा आदि पर तैनात पुलिस बल को चैक किया एवं बाजार में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने व अतिक्रमण हटाने तथा सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल को और अधिक सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश गये। आगामी पर्व चैत्र- नवरात्रि के दृष्टिगत यशवंतरी देवी मन्दिर परिसर का भ्रमण कर मन्दिर किनारे स्थित तालाब पर बैरिकेडिंग कराने व गोताखोर को तैनात करने के निर्देश दिये व मन्दिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार नजर रखने व किसी भी आपात स्थित में तत्काल पुलिस को सूचित करने की मन्दिर कमेटी के सदस्यों से अपील की गयी। मन्दिर परिसर में लगने वाले मेले में अतिरिक्त पुलिस बल लगाने तथा वाहनों की पार्किंग हेतु उचित प्रबन्ध करने के सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री अनिल कुमार यादव, टीएसआई पीलीभीत, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, इस्पेक्टर क्राइम थाना सुनगढ़ी मय फोर्स मौजूद रहें।
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट