राजधानी लखनऊ
प्रकृति भारती परिवार द्वारा,1100 कन्याओं का पूजन
(मोहनलालगंज के समग्र ग्राम विकास खण्ड प्रमुख एडओकेट सुशील रावत
अपनी पत्नी के साथ मिलकर कन्याओं के पैर धोकर किया पूजा)
मोहनलालगंज। लखनऊ राष्ट्रीय स्वयंसेवक के अनुषागिंक संगठन समग्र ग्राम विकास के द्वारा “मेरा गाँव मेरा तीर्थ ” के तहत रविवार को नवरात्र के उपलक्ष मे प्रकृति भारती मे ग्यारह सौ कन्याओ का पूजन कर उन्हे भोजन कराया गया।
आरएसएस के समग्र ग्राम विकास मोहनलालगंज के खण्ड प्रमुख सुशील रावत ने बताया कि नवरात्र के अवसर पर प्रकृति भारती मे ग्यारह सौ कन्याओ का पूजन कर हवन किया गया व कन्याओ को भोजन ग्रहण कराया गया जिसके बाद कन्याओ को उपहार प्रदान कर उन्हे विदा किया गया, मेरा गाँव मेरा तीर्थ है की भावना व विचार के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संघ के जिला प्रचारक कृष्ण कुमार, प्रकृति भारती मोहनलालगंज के प्रमुख रज्जन, जिला कारवा डाक्टर अजीत, डाक्टर विजय दुबेदी, बजरंग दल के पूर्व प्रान्त संयोजक अंकुर अवस्थी, विश्व हिन्दू परिषद के ब्लाक अध्यक्ष राकेश जायसवाल, संघ शाखा पालक प्रदीप सिंह, संघ मंडल प्रमुख दिलीप सिंह समेत संघ के स्वयंसेवक व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।