इटावा में नवविवाहिता की मौत:फांसी के फंदे से लटका मिला शव, मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया
इटावा में नवविवाहिता की मौत हो गई। शव फांसी के फंदे से लटका मिला।भाई गौरव यादव ने अपनी बहन के पति पर दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप आरोप लगाया है। मौके पर एस पी सिटी और पुलिस घटना की जांच करने मे लगी।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा।27 वर्षीय आरती की शादी करीब एक वर्ष पूर्व फ्रेंड्स कॉलोनी आईटीआई चौराहा गोपालकूंज निवासी गोलू उर्फ स्वप्निल के साथ हुई थी।
मृतक आरती के भाई ने बताया कि आरती के पति स्वप्निल द्वारा 1 साल से उसकी बहन को प्रताड़ित किया जा रहा था, अलग-अलग समय पर पैसों की मांग करके। उसकी बहन को परेशान किया जा रहा था। कई बार समझा बुझाकर अपनी बहन को वहां रहने के लिए कहा परंतु उसके पति स्वप्निल द्वारा उसके साथ आए दिन मारपीट एवं अभद्र व्यवहार किया जाता था।
मृतक लड़की के चाचा गंभीर यादव ने बताया की आरती के पति के द्वारा उसको 10 महीने से परेशान किया जा रहा था। दहेज में 35 लख रुपए दिया था उसके बाद भी अलग-अलग समय पर रुपए की मांग की जा रही थी, चाचा ने बताया कि 2 दिन पूर्व भी ₹50000 दिए थे। परंतु उनकी बेटी आरती के साथ उसके पति द्वारा मारपीट करना बंद नहीं हो रहा था,
पूरे मामले पर एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि दहेज का मामला सामने आया है। जहां 27 वर्षीय लड़की का सब गले के फंदे से मिला है। इसकी पूरी जांच की जा रही है दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।