बदलते मौसम के साथ पुलिस ने भी कसी कमर
नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में सूरज ने आंख मिचौली करना शुरू कर दिया है । सूर्य के दर्शन अब दोपहर के बाद होने लगे है , राते लंबी वा ठंडी होना शुरू हो गयीं है इसलिये लंबी सर्द रातों का फ़ायदा कुछ असामाजिक तत्व भी उठाना चाहते है , जिसमे पुलिस की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है , इसी कड़ी में कोतवाल बृजेश कुमार राय द्वारा कस्बे की सभी बैंकों , शराब के ठेकों वा कस्बे के अंदर घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछतांछ की , पिछले दिनों बैंक में हुई टप्पेबाज़ी कि घटना से सचेत होकर पुलिस अपनी तरफ से अब कोई कसर नही छोड़ना चाहती , इसी के चलते हर बैंक शाखा पर बैंकिंग के समय एक पुलिसकर्मी की तैनाती रहती है , इसके अलावा कोतवाल खुद जाकर समय समय स्थितियों का जायज़ा लेते रहते हैं
रायबरेली से सर्वेश यादव की रिपोर्ट