रिपोर्ट दीपक कुमार बरेली
9756962934
बरेली की हाफिजगंज पुलिस ने हत्या की साजिश का किया खुलासा8 मिनट में बरेली हाफिजगंज पुलिस ने गोली मार के हत्या की रची साजिश का किया खुलासा
थाना हाफिजगंज के गांव गजराजपुर निवासी लाल बहादुर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया मंगलवार रात्रि 9:30 बजे बाइक से बरेली रहा था थाना हाफिजगंज के कुंवरपुर बंजरिया निकट नहर पहुंचते ही आगे से एक बाइक पर सवार तिलक पटेल प्रेम सिंह प्रताप सिंह निवासी मलपुर रूपापुर थाना इज्जत नगर ने रोक लिया और प्रार्थी को जान से मारने की नियत से अवैध तमंचा से गोली मार दी जो उसके बाजू पर लगी बताया कि उन लोगो के हाथों में तलवार भी थी सामने से सामने से आ रही मोटरसाइकिल को देखकर जान से मारने की धमकी देकर भाग गई सूचना पर पहुंची हाफिजगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास में रिपोर्ट दर्ज कर गहनता से पूछताछ करना शुरू की तभी पूरे मामले के पत्ते खुलने लगे और 8 मिनट में पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास की झूठी कहानी का पर्दाफाश कर दिया था हाफिजगंज पुलिस के अनुसार बादी लाल बहादुर के पुत्र कपिल का विवाह मलपुर रूपापुर थाना इज्जत नगर में हुआ है करीब 1 वर्ष से कपिल की पत्नी मायके में रह है और पति समेत ससुराल जनों पर मुकदमा चल रहा है पूछताछ में लाल बहादुर ने बताया बेटे के ससुरालियों से परेशान होकर उन्हें फंसाने के लिए बेटे कपिल ने अपने हाथ पर गोली लगवाई और ससुराल लियो को फसाने के लिए हत्या का प्रयास का झूठा मुकदमा लिखवाया है पुलिस ने बताया षड्यंत्र के तहत झूठा मुकदमा लिखनवाने बालो पर कार्यवाही कर घटना मैं इस्तेमाल किए गए तमंचे को बरामद किया जाएगा कोतवाल अजीत प्रताप सिंह ने बताया पुलिस को गुमराह कर झूठा मुकदमा लिखवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और तमंचा बरामद कर जेल भेजा जाएगा हाफिज गंज पुलिस की है भी एक बड़ी सफलता रही जिसमें पुलिस की सूझबूझ से झूठा मुकदमा लिखने से रोका जा सका