पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम मे जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती *श्री दीपेन्द्रनाथ चौधरी* के निर्देश व क्षेत्राधिकारी हरैया *श्री शेषमणि उपाध्याय* के निकट पर्यवेक्षण मे थाना अध्यक्ष छावनी *श्री दुर्गेश कुमार पांडे* द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारी गणों के साथ थाना स्थानी पर *पुलिस स्मृति दिवस* मनाया गया तत्पश्चात जनसुनवाई की गई जिसमें जनता की समस्याओं को सुना गया तथा उसका निस्तारण कराया गया साथ ही साथ ग्राम सभा खमरिया के गांव जितिया पुर में लगे चौपाल में भागीदारी दी गई साथ ही साथ थाना क्षेत्र में पडने वाले बैंकों की चेकिंग की गई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की गाड़ी का चालान किया गयाl
*भारी संख्या में जा रहे अग्निवीरो को वाहनों पर बैठाकर उचित मार्गदर्शन दिया गया और अनुशासन के बारे में बताया गया।*