*ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया :*
*रिपोर्ट- दीपक पाण्डेय*
बाइक सवार सड़क के किनारे डली लकड़ी से अनियंत्रित होकर जा टकराए
बाइक में दोनों सवार गंभीर रूप से घायल।
दिबियापुर से कंचौसी की तरफ जा रहे थे दोनों बाइक सवार।
घटना के बारे में पूछा तो बताया कि सामने से कार आ रही थी तो हमने अपनी बाइक किनारे की एक मोटी सी लकड़ी पड़ी थी जो कि हमारे गाड़ी में फस गई जिससे हम लोग टकराकर गिर गये।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को एंबुलेंस द्वारा दिबियापुर स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र पहुंचाया गया।
दोनों घायलों के परिजनों के यहां सूचना दे दी गई है।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के बिझाई के पुल के समीप की घटना।